Surprise Me!

Adani के पास PM Modi का पैसा है, Satyapal Malik के संगीन आरोप| Rajasthan| Kashmir| BJP| Black Money

2023-05-23 3 Dailymotion

राजस्थान में अलवर जिले के बानसूर में एक कार्यक्रम में सत्यपाल मलिक ने कहा, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संसद को बताया कि गौतम अडाणी को 20 हजार करोड़ रुपये मिले और सरकार से पूछा कि 'यह कहां से आया', तो पीएम मोदी इसका जवाब नहीं दे सके. राहुल ने दो दिन इसी पर बात की, लेकिन पीएम एक बात का जवाब नहीं दे सके. क्योंकि, उनके पास कोई जवाब नहीं था. मलिक ने कहा कि यह सब उनका पैसा है. पीएम अपने मुख्यमंत्रियों से लूटकर अडाणी को देते हैं, जिससे वह (अडाणी) व्यापार करता है और उसे यकीन है कि यह मेरा पैसा है.

#SatyapalMalik #NarendraModi #Adani #Rajasthan #Pulwama #JammuKashmir #BJP #Hindenburg #GautamAdani #HWNews